यूपी में फंसे लोगों को अगर गृहराज्य की सरकारें बुलाती हैं तो सहयोग करेंगे'

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण प्रभावित पीलीभीत, हाथरस, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, प्रयागराज, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशाम्बी सहित कुल 10 जिले कोरोना मुक्त घोषित हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह बुधवार को लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश के कुल 32 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से मुक्त जिलों में भी पूरी सतर्कता एवं सभी सावधानियां बरती जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाये।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में 12,027 ईंट भट्ठों में लगभग 12 से 15 लाख श्रमिक कार्यरत हैं। 6,980 औद्योगिक इकाइयों में लगभग 1.25 लाख लोग काम कर रहे हैं। 119 चीनी मिलों में लगभग 60 हजार मजदूरों को काम मिला है। मनरेगा के श्रमिकों को कार्य मिला है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों तथा शासन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना से अप्रभावित जनपदों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए। इसके तहत भट्ठों से ईंट तथा बालू, मोरंग तथा सरिया लाने ले जाने की अनुमति दी जाए