सामाजिक दूरी का पालन कराने को सड़कों पर दौड़े मथुरा के अफसर

कान्हा की नगरी में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक छह पॉजिटिव केस भी मिल चुके हैं। निकट के जिले आगरा में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में मथुरा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सुबह खुल रहे बाजार में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है। बुधवार को सुबह डीएम सर्वज्ञराम मिश्र और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने शहर में भ्रमण किया और सब्जी मंडी, दवा की दुकानें तथा बैंकों के बाहर लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने तथा लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।