दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी से बीजेपी को करारी हार मिली है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जबकि बीजेपी ने राष्ट्रवाद और पाकिस्तान तक का मुद्दा दिल्ली के चुनावों में उठाया.
बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो यहां तक कहां कि दिल्ली के चुनाव नतीजे भारत और पाकिस्तान के बीच जीत-हार तय करने वाले होंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों की चर्चा पाकिस्तान के अख़बारों में भी है. पाकिस्तान के लगभग सभी अख़बारों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत और बीजेपी की शर्मनाक हार को प्रमुखता ने पन्नों पर जगह दी है.